लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को पूर्व सांसद भगवती सिंह के निधन पर उनके घर पहुंचे. पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह के निधन पर लखनऊ रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. भगवती सिंह ने जीवित रहते ही मेडिकल कॉलेज लखनऊ को देह दान कर दिया था.
शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान
भगवती सिंह समाजवादी आंदोलन में डॉ. राममनोहर लोहिया की प्रेरणा से शामिल हुए. सांसद, मंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने जनहित और सिद्धांत को ही प्राथमिकता दी. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे. भगवती सिंह ने समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचार को सशक्त किया. भगवती सिंह लखनऊ, बक्शी का तालाब स्थित चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रबन्धक रहे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन और देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन, 1 मरीज मिलने पर 20 मकान होंगे सील
पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी, और अरविन्द सिंह गोप, डॉ राजपाल कश्यप, सुनील सिंह साजन, आनन्द भदौरिया, अरविन्द कुमार सिंह, जगजीवन प्रसाद (सदस्य विधान परिषदगण), पूर्व सांसद सुशीला सरोज, जगदीप यादव, विधायक अम्बरीष पुष्कर, पूर्व विधायक झींन बाबू, राजेन्द्र यादव, मनीष रावत, इन्दल रावत, अरविन्द गिरि, अनीस राजा, विजय सिंह, राम सागर यादव, जयसिंह जयंत जिलाध्यक्ष लखनऊ, अफजाल कौसर, दीपक रंजन, डॉ आशुतोष वर्मा, एडवोकेट मधुलिका यादव, पीडी तिवारी, रण विजय सिंह ने भी भगवती सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.