लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देर रात भाजपा के खिलाफ ट्वीट करते हुए निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने ही बिछाए जाल में बुरी तरह से फंस गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम के ऑफिस पर छापा मारना, भाजपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिरायेगा. ये एक अलोकतांत्रिक और घोर निंदनीय कृत्य है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई अपने ही बिछाये झूठ के जाल में फंस गये हैं. वे ये भूल गये हर कोई दाना नहीं चुगता. इस बार बहेलिए को चिड़िया ले उड़ी.
प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में काम किया होता तो जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुईं, इन मौतों को रोका जा सकता था. 4 वर्षों में सिर्फ समाजवादी पार्टी के कार्यों को इस सरकार ने गिनाया. अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए सरकार के पास अब कुछ नहीं है. प्रदेश की जनता इसे भली-भांति समझ रही है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.