लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सहित कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू, आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर, पूर्व सेना अधिकारी श्याम शंकर तिवारी, गाजियाबाद के पूर्व बसपा कोऑर्डिनेटर मनोज शर्मा, रायबरेली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश सिंह व आगरा निवासी डॉ. बीना लवानिया भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू साल 2009 में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं. ऐसे में जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू की भाजपा में शामिल होने को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद कहा कि हम देश की सेवा करने के लिए राजनीति करते हैं. हम गरीबों की खुशहाली के लिए काम करते हैं. हम देव दीपावली भी मानते हैं, हम दीपोत्सव भी मानते हैं. देश का विकास तभी होगा जब गरीब का विकास होगा. प्रधानमंत्री गरीबों के लिए काम करते हैं. यह सभी लोग जो आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं, भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इन सबका स्वागत है.
इसे भी पढ़ें-धरना-प्रदर्शन, तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला मामले में रीता बहुगुणा व राज बब्बर समेत 09 पर आरोप तय
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से बौखलाए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने 15 जुलाई 2009 की रात लखनऊ में रीता बहुगुणा के घर को आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में रीता बहुगुणा का बंगला पूरी तरह से खाक हो गया था. बीएसपी नेता आबदी और जितेन्द्र कुमार सिंह पर रीता बहुगुणा का घर जलाने का आरोप लगा था.