लखनऊ: राजधानी के तमाम अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों को कई सालों से निशुल्क भोजन कराने वाले फ़ूडमैन विशाल सिंह की कोरोना के इस संकट काल में निशुल्क सेवा जारी है. प्रसादम सेवा के नाम से निशुल्क भोजन सेवा चलाने वाले फूडमैन विशाल सिंह की मां सरला सिंह का कोरोना से निधन हो चुका है. विशाल ने अपनी मां का ना तो दसवां संस्कार किया और ना ही तेरहवीं संस्कार किया. वो मेहनत और लगन के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन कराने में जुटे हुए हैं.
गरीबों की भूख मिटाना ही मां को सच्ची श्रद्धांजलि
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए फ़ूडमैन विशाल सिंह ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना ही उनकी मां को सच्ची श्रद्धांजलि है. विशाल कहते हैं कि उनकी मां हमेशा कहती थी गरीबों को भोजन कराना ही सबसे बड़ी सेवा है और सबसे बड़ी पूजा है. उनकी ही ख्वाहिश थी जो मैं अब उनकी मौत के बाद पूरा कर रहा हूं.
इसे भी पढ़ें: थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ
समाज से एक मुट्ठी राशन की अपील
फूडमैन विशाल कहते हैं कि हर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना ही उनका मकसद है. उनकी समाज के प्रत्येक व्यक्ति से एक मुट्ठी राशन देने की अपील है. समाज और सरकार के लोग आगे आएं. इस संकट काल के दौरान उनकी मदद करें. जिससे उनकी यह जो मुहिम है निशुल्क भोजन कराने की वह लगातार जारी रहे.
सीएम योगी से मदद की लगाई गुहार
विशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार उनके इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आगे आए और उनकी मदद करे, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने में कोई अड़चन ना आए.