वाराणसी: देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के हाथी बाजार गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री के दूत के रूप में सुधांशु पांडेय(प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग भारत सरकार) एवं मीना कुमारी (प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ) ने मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड, मॉडल तालाब, सामुदायिक शौचालय, एएनम सेंटर एवं सोसाइटी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान हाथी गांव के दीनानाथ गुप्ता ने अपने राशन कार्ड के निरस्तीकरण की शिकायत की. इस पर उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को जांच का आदेश दिया.
खाद्य एवं रसद विभाग भारत सरकार के प्रमुख सचिव सुधांशु पांडेय एवं मीना कुमारी प्रमुख सचिव खाद्य आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर 3 महिलाओं का गोद भराई रस्म और बच्चों में जूस का भी वितरण किया. इस दौरान पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के प्रत्येक गांव तक केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि फोर्टिफाइड मिल्क राइस का वितरण प्रत्येक स्कूलों में मिड डे मील के लिए किया जा रहा है. जिससे बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चों का रेगुलर हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है. इसका रिजल्ट कुछ दिनों के बाद खुद दिखाने लगेगा. यह कार्यक्रम पूरे देश में 15 राज्यों में चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता बरकरार रखते हुए कराए दोबारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव- अजय कुमार लल्लू
निरीक्षण के दौरान मनीष कुमार चौहान आयुक्त खाद्य आपूर्ति विभाग लखनऊ, डीपी सिंह खाद्य उपायुक्त, श्याम मोहन सिंह खाद्य पूर्ति अधिकारी राजातालाब, जिला कार्यक्रम अधिकारी इलियास अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी बिंदु कुमारी, रीजनल फूड कंट्रोलर ए के मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह एडीओ पंचायत रमेश चंद दुबे, एडीओ ए जी दिनेश प्रताप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे.