ETV Bharat / state

...जब नमूने लेने पहुंचा खाद्य विभाग तो शटर गिराकर खिसके दुकानदार - लखनऊ न्यूज

दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही मिठाइयों से लेकर विभिन्न खाद्य सामग्री में मिलावट का दौर भी शुरू हो जाता है. इसी को देखते हुए राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी रायबरेली रोड, आलमबाग, हैदरगंज, घासमंडी और चौक सहित अन्य स्थानों पर की गई.

खाद्य सुरक्षा विभाग.
खाद्य सुरक्षा विभाग.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:32 AM IST

लखनऊ: शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी तेज हो गई है. शुक्रवार को टीम ने छापेमारी में 14 नमूने संकलित कर जांच के लिए लैब भेजा. रायबरेली रोड, आलमबाग सहित अन्य स्थानों पर छह दुकानों में छापेमारी की गई, जहां मिठाई, हल्दी, धनिया, मिर्च समेत अलग-अलग सामग्रियों के नमूने भरे. इस दौरान टीम को देख दुकान का शटर बंदकर दुकानदार भाग निकले.

दीवाली का त्योहार नजदीक है. इसे देखते हुए मिठाइयों से लेकर विभिन्न खाद्य सामग्री में मिलावट का दौर भी शुरू हो जाता है. कुछ दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घातक रसायनों का इस्तेमाल कर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान छेड़ रखा है.

मिलावटखारों में मची हलचल
अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में निकली खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रायबरेली रोड, आलमबाग, हैदरगंज, घासमंडी और चौक सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की. इन बाजारों में छापेमारी की सूचना लगते ही मिलावटखारों में हलचल मच गई. दुकानें बंद कर दुकानदार निकल गए. टीम ने परचून की दुकानों में छापेमारी की. यहां फलहारी नमकीन, चना आटा, सिघांड़े का आटा, तिल्ली का तेल, हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर का नमूना लिया.

इसके बाद आलमबाग की एक शाॅपिंग माॅल से वेज बिरयानी, रबड़ी, काजू का नमूना लिया गया. सभी नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. टीम ने जो नमूने भरे हैं, उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. लैब से रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी तेज हो गई है. शुक्रवार को टीम ने छापेमारी में 14 नमूने संकलित कर जांच के लिए लैब भेजा. रायबरेली रोड, आलमबाग सहित अन्य स्थानों पर छह दुकानों में छापेमारी की गई, जहां मिठाई, हल्दी, धनिया, मिर्च समेत अलग-अलग सामग्रियों के नमूने भरे. इस दौरान टीम को देख दुकान का शटर बंदकर दुकानदार भाग निकले.

दीवाली का त्योहार नजदीक है. इसे देखते हुए मिठाइयों से लेकर विभिन्न खाद्य सामग्री में मिलावट का दौर भी शुरू हो जाता है. कुछ दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घातक रसायनों का इस्तेमाल कर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान छेड़ रखा है.

मिलावटखारों में मची हलचल
अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में निकली खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रायबरेली रोड, आलमबाग, हैदरगंज, घासमंडी और चौक सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की. इन बाजारों में छापेमारी की सूचना लगते ही मिलावटखारों में हलचल मच गई. दुकानें बंद कर दुकानदार निकल गए. टीम ने परचून की दुकानों में छापेमारी की. यहां फलहारी नमकीन, चना आटा, सिघांड़े का आटा, तिल्ली का तेल, हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर का नमूना लिया.

इसके बाद आलमबाग की एक शाॅपिंग माॅल से वेज बिरयानी, रबड़ी, काजू का नमूना लिया गया. सभी नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. टीम ने जो नमूने भरे हैं, उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. लैब से रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.