लखनऊ : उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि 18 व 19 जनवरी को मंडल मुख्यालय पर इसका आयोजन किया जाएगा.
होंगी यह प्रतियोगिताएं
इसमें थारू जनजाति लोक नृत्य, भोजपुरी लोक गायन, धोबिया लोक नृत्य, बिरहा लोक गायन, कर्मा आदिवासी लोक नृत्य, ढेढिया लोक नृत्य, नौटंकी, दीवारी, पाई डंडा, अवधी लोक गायन, आल्हा लोक गायन, राई लोक नृत्य, रागिनी, स्वांग रासलीला, चुरकुला, मयूर नृत्य, फाग गायन, जिकड़ी भजन, कव्वाली, फरूवाही लोक नृत्य, रामलीला व पारस्परिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जनपद/मंडल लखनऊ के लिए अवधी लोक गायन विधा का आवंटन किया गया है. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में प्रतियोगिता में निर्णायक समिति का गठन किया गया है.
वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित आवेदन पत्र संबंधित जिले के जिला सूचना अधिकारी से निशुल्क अथवा संस्कृति निदेशालय की वेबसाइट www.upculure.nic.in पर प्राप्त किया जा सकता है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी होगी. भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित मंडल के जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय में भेजना होगा.