गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में कोहरे का कहर बरकरार है. हवाई यातायात और रेलवे इससे अत्याधिक प्रभावित हैं. कोहरे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
छाया रहा कोहरा
दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ती ठंड के कारण लोग पहले ही परेशान थे, लेकिन बुधवार सुबह घने कोहरे ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी.
छाई रही धुंध
गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशाम्बी, साहिबाबाद और शहरी इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे का आलम यह रहा कि कुछ दूरी तक भी कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था. ठंड से बचने के लिए लोग सड़क किनारे अलाव जलाते दिखे. वहीं चाय की चुस्कियों के साथ सर्दी से बचने की कोशिश की.
खासा परेशान दिखे लोग
सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी. ठंड से ठिठुरते बच्चे कोहरे के बीच स्कूल जाने को मजबूर दिखाई दिए. वहीं ऑफिस जाने वाले लोगों को भी गाड़ी चलाने में खासी दिक्कत हुई. इसके अलावा ऑटो या अन्य वाहन चलाने वाले लोग भी परेशान दिखाई दिए.