ETV Bharat / state

Lucknow Airport News : अबू धाबी और दुबई के लिए लखनऊ से शुरू होंगी चार उड़ानें, जानिए शेड्यूल - Lucknow to Abu Dhabi Flights

इंडिगो एयरलाइंस 12 जुलाई से लखनऊ से अबू धाबी और दुबई के बीच चार उड़ानें शुरू करेगा. इसके बाद लखनऊ से प्रतिदिन औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या 17 हो जाएगी. इन उड़ानों के शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 2:45 PM IST

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. 12 जुलाई से लखनऊ से चार नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की योजना है. यह उड़ानें अबू धाबी और दुबई के लिए संचालित की जाएंगी. यह चारों दैनिक सीधी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस कंपनी द्वारा शुरू की जा रही हैं. इन उड़ानों के शुरू होने से विदेश के अलावा घरेलू यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इन नए उड़ानों से विदेश जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान होगी.

लखनऊ एयरपोर्ट से विमान सेवाएं.
लखनऊ एयरपोर्ट से विमान सेवाएं.
लखनऊ हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए अबू धाबी नया गंतव्य होगा. इंडिगो एयरलाइन 12 जुलाई से दुबई के लिए अपना परिचालन फिर से शुरू करेगा. पिछले महीने लखनऊ हवाईअड्डे ने दम्मम के लिए दो उड़ानें जोड़ी थीं. अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रति दिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएंगी. पिछले एक साल में लखनऊ हवाईअड्डे ने राज्य की राजधानी से एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर, थाई एयर एशिया एयरलाइनों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरू किया है. लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 120 उड़ानों के माध्यम से लगभग 18 हजार लोग यात्रा करते हैं. वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में, सीसीएसआईए ने लगभग 15.5 लाख यात्रियों ने आवाजाही दर्ज की है.

यह भी पढ़ें : Restrictions on E Rickshaw : डीएम आवास के सामने दौड़ रहे ई-रिक्शा तो शहर में कैसे लगेगी लगाम

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. 12 जुलाई से लखनऊ से चार नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की योजना है. यह उड़ानें अबू धाबी और दुबई के लिए संचालित की जाएंगी. यह चारों दैनिक सीधी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस कंपनी द्वारा शुरू की जा रही हैं. इन उड़ानों के शुरू होने से विदेश के अलावा घरेलू यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इन नए उड़ानों से विदेश जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान होगी.

लखनऊ एयरपोर्ट से विमान सेवाएं.
लखनऊ एयरपोर्ट से विमान सेवाएं.
लखनऊ हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए अबू धाबी नया गंतव्य होगा. इंडिगो एयरलाइन 12 जुलाई से दुबई के लिए अपना परिचालन फिर से शुरू करेगा. पिछले महीने लखनऊ हवाईअड्डे ने दम्मम के लिए दो उड़ानें जोड़ी थीं. अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रति दिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएंगी. पिछले एक साल में लखनऊ हवाईअड्डे ने राज्य की राजधानी से एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर, थाई एयर एशिया एयरलाइनों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरू किया है. लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 120 उड़ानों के माध्यम से लगभग 18 हजार लोग यात्रा करते हैं. वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में, सीसीएसआईए ने लगभग 15.5 लाख यात्रियों ने आवाजाही दर्ज की है.

यह भी पढ़ें : Restrictions on E Rickshaw : डीएम आवास के सामने दौड़ रहे ई-रिक्शा तो शहर में कैसे लगेगी लगाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.