लखनऊः राजधानी की आशियाना थाना पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण और वंचित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही है. अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन पर थाना प्रभारी आशियाना टीम ने पांच शातिर चोरों को 18 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया.
इंस्पेक्टर आशियाना परमहंस गुप्ता ने बताया कि थाना पुलिस टीम ने पांच शातिर अभियुक्तों को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 18 मोबाइल फोन बरामद किया है. पावर हाउस थाना आशियाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ चेकिंग की जा रही थी.
तभी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए जब कुछ लोगों को रोका गया तो पुलिस ने युवकों से जब गाड़ी के कागजात मांगे तो वह गाड़ी के कागजात न दिखा सके. पुलिस ने जब पांचों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 18 मोबाइल मिले. मोबाइल के संबंध में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मोबाइल फोन चोरी के हैं.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा, इतना लिखकर दारोगा ने खुद को गोली मार ली
इस संबंध में पुलिस ने जब पांचों अभियुक्तों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम विशाल गुप्ता दूसरे ने नितिन मौर्य तीसरे ने अमित रावत चौथे ने कुशल मेघानी उर्फ चिन्नी बताया. वहीं पांचवें ने तरुण कुमार बताया. पांचों अभियुक्त थाना आशियाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.