लखनऊ: सरकारी दफ्तरों के साथ अब सरकारी अस्पतालों में भी अब कोरोना का कहर जारी है. रोजाना अस्पतालों में डॉक्टर सहित तमाम हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में भी एक ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद 48 घंटों के लिए विभाग को बंद कर अस्पताल परिसर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
शनिवार रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल के स्टाफ, नर्स और दो मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती 3 मरीजों की कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
इस पूरे मामले पर अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर्या ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ जिनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की सूची भी बनाई जा रही है, ताकि उनकी जानकारी भी मिल सके. इसके अलावा अस्पताल को बाहरी मरीजों के लिए अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. अगले 2 दिनों तक अस्पताल में किसी भी तरह के मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा, लेकिन भर्ती हुए मरीजों का इलाज पहले की तरह ही चलता रहेगा.
लखनऊ: आरआरबी चिकित्सालय के ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत 5 लोग कोरोना संक्रमित - लखनऊ कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में एक सर्जन समेत पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसके अलावा 48 घंटों के लिए विभाग को बंद कर अस्पताल परिसर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
![लखनऊ: आरआरबी चिकित्सालय के ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत 5 लोग कोरोना संक्रमित lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:25:31:1598748931-up-luc-02-health-workers-corona-positive-pkg-7200976-29082020214452-2908f-03269-220.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: सरकारी दफ्तरों के साथ अब सरकारी अस्पतालों में भी अब कोरोना का कहर जारी है. रोजाना अस्पतालों में डॉक्टर सहित तमाम हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में भी एक ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद 48 घंटों के लिए विभाग को बंद कर अस्पताल परिसर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
शनिवार रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल के स्टाफ, नर्स और दो मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती 3 मरीजों की कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
इस पूरे मामले पर अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर्या ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ जिनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की सूची भी बनाई जा रही है, ताकि उनकी जानकारी भी मिल सके. इसके अलावा अस्पताल को बाहरी मरीजों के लिए अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. अगले 2 दिनों तक अस्पताल में किसी भी तरह के मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा, लेकिन भर्ती हुए मरीजों का इलाज पहले की तरह ही चलता रहेगा.