लखनऊ: राजधानी के सैरपुर थाने में किशोरी गायब होने की सूचना 8 अगस्त को उसके पिता ने दी थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी. कई दिनों पर पुलिस ने बुधवार को किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को मड़ियाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाल निकुंज इंटर कॉलेज के करीब 400 मीटर दूरी से किशोरी का अपहरण किया गया था. घटना के बाद कोशोरी के परिजनों ने नीरज निवासी टटा पुरवा और नितिन निवासी सैरपुर के खिलाफ तहरीर दी थी. वहीं, पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे कार में जबरन बिठाकर ले गए और मड़ियाव के नौबस्ता क्षेत्र में बने एक मकान में उसे रखा. उसके बाद 5 लोगों ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे 3 मंजिला मकान में बंद करके रखा था. सभी आरोपी बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म करते थे. विरोध करने पर आरोपी किशोरी के साथ मारपीट करते थे. पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह आरोपियों के चुंगल से भागकर आई है.
इस मामले में सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अंसारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के तहरीर के आधार 8 अगस्त को 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. नाबालिक को आज सकुशल बरामद कर लिया गया है. बरामद बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने