लखनऊः जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरअसल, अभी हाल ही में राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इनमें से बीते शनिवार को 2 लोगों की और मौत हो गई है, जिसके बाद जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पांच मौतों के बाद जागी पुलिस
राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 पहुंच गई है. हालांकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और इसके लिए अभियान भी छेड़ रखा है. इस अभियान के अंतर्गत पुलिस लोगों को शराब की हानियां बताकर जागरूक कर रही है. इसके साथ ही पुलिस लोगों से अवैध शराब कारोवार की सूचना देने की अपील भी कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
घटना बंथरा के रसूलपुर लतीफ नगर गांव की है, जहां जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, लतीफ नगर के सरकारी ठेके से इन्होने शराब ली थी और राशन कोटेदार ननकऊ के घर में इसे पिया गया. पुलिस ने सूचना के फौरन बाद ननकऊ और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया. सरकारी ठेके की शराब पीने से हुई मौतों के बाद अब आबकारी विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.