लखनऊ: होमगार्ड ड्यूटी में हुई अनियमितता और सबूतों को छिपाने के लिए जलाई गई फाइलों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है. वहीं इस घोटाले से जुड़े हुए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्या था पूरा मामला-
- होमगार्ड घोटाले के मामले में हुई अनियमितता पर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
- सबूतों को छिपाने और फाइलों को जलाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- नोएडा में बड़े पैमाने पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ था.
- घोटाले के तहत पांच होमगार्ड लगाए गए थे लेकिन दस होमगार्डों का पैसा प्राप्त किया गया.
- जिसको लेकर राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जांच के निर्देश दिए गए थे.
पिछले दिनों नोएडा में बड़े पैमाने पर होमगार्ड ड्यूटी लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि गार्डों की ड्यूटी सिर्फ कागजों पर लगाकर उनकी सैलरी की खूब बंदरबांट की गई थी. ड्यूटी पर पांच होमगार्ड लगाए गए थे लेकिन दस होमगार्डों का पैसा लिया गया था. नोएडा में सामने आए इस घोटाले के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरीके के घोटाले की आशंका बनी हुई है. जिसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जांच के आदेश दिए गए हैं.