लखनऊ: विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार सुबह गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पार्क में कूड़ा बिखरा मिलने पर उपाध्यक्ष ने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की. उन्होंने सुपरवाइजर समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया, साथ ही सहायक उद्यान अधिकारी मोहम्मद इमरान को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है.
स्मारक समिति के प्रबंधक (प्रशासन) डाॅ आशीष कुमार ने बताया कि डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सुबह छह बजे लोहिया पार्क का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पार्क में जगह-जगह पाॅलीथीन और पानी की खाली बोतलें बिखरी हुई पायी गई. इसके अलावा कुछ जगहों पर गंदगी का ढेर लगा मिला, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि कई दिनों से पार्क में सफाई नहीं करायी गई.
इस पर उपाध्यक्ष द्वारा पार्क में तैनात कर्मचारियों और पर्यवेक्षण अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की गई. स्पेशल सेल में तैनात सुपरवाइजर शशिकांत गुप्ता, मेट विजय बहादुर पटेल, सफाई कर्मचारी चम्पा देवी, सफाई कर्मचारी राज किशोर हेला और सफाई कर्मचारी राजकुमार कनौजिया को निलम्बित किया गया है. इसके अतिरिक्त सहायक उद्यान अधिकारी मोहम्मद इमरान को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई है. उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये हैं कि तीन दिन के अंदर पार्क की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाए.
जोनल पार्क का भी किया निरीक्षण
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पार्क की साफ-सफाई के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता अजय गोयल को निर्देशित किया कि पूरे पार्क का सर्वे करा लिया जाए और जहां-जहां पत्थर टूटे/उखड़े हैं, उनकी मरम्मत करा ली जाए. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि टेंडर कराकर पार्किंग का संचालन कराया जाए और जिस एजेंसी को फूड कोर्ट के संचालन का ठेका मिला है, उससे समन्वय स्थापित करके अगले माह से फूड कोर्ट शुरू करा दिया जाए.
गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट के एक आवंटी द्वारा फ्लैट की दीवार में सीलन आने की शिकायत पर लविप्रा उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई. मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी ने बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या बी-1/1102 की आवंटी पूजा श्रीवास्तव ने फ्लैट की दीवार में सीलन आने की समस्या को लेकर लिखित शिकायत की थी. इस पर सम्बंधित अभियंताओं को तत्काल मौके पर जाकर स्थल का निरीक्षण करने और समस्या का निराकरण कराने के आदेश दिए गए. अधीक्षण अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा शिकायतकर्ता पूजा श्रीवास्तव के पुत्र आयुष राज के साथ उक्त फ्लैट का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण में पाया गया कि फ्लैट संख्या बी-1/1102 के ठीक ऊपर के फ्लैट संख्या बी-1/1202 में कार्य कर रहे श्रमिकों द्वारा बाथरूम का प्रयोग किए जाने के कारण फ्लैट संख्या बी-1/1102 में सीलन की समस्या उत्पन्न हुई है. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट संख्या बी-1/1202 का अभी तक किसी को हैंडओवर/कब्जा नहीं दिया गया है तथा यह फ्लैट अनफिनिश है. फ्लैट संख्या बी-1/1202 में इस्तेमाल किये जा रहे बाथरूम को तत्काल बंद करा दिया गया तथा ठेकेदार को अनफिनिश्ड फ्लैट में जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने के सम्बंध में निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Degree Colleges शिक्षकों के स्थानांतरण की नियमावली में संशोधन की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र