लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नाम वापसी के आखरी दिन आज 5 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. लेकिन, देवरिया सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक जन्मेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. जिसे लेकर बीजेपी नेतृत्व काफी परेशानी में नजर आ रहा है.
इन उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन पत्र
जिन पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं, उनमें अमरोहा की नौगांव सीट से निर्दलयी प्रत्याशी पूनम देवी और गुड़िया के अलावा बुलंदशहर सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा के साथ जौनपुर की मल्हनी सीट से नामांकन करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी कला सिंह और पुष्पा यादव ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं.
देवरिया में अजय प्रताप सिंह ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें
वहीं देवरिया सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करके बीजेपी नेतृत्व के लिए परेशानी का कारण बने पूर्व विधायक जन्मेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. बीजेपी नेतृत्व की तरफ से उन्हें मनाने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन नाम वापसी की समय सीमा आज समाप्त हो गई और उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया. जिससे अब बीजेपी उम्मीदवार डॉ सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ना स्वाभाविक हैं.
तीन नवम्बर होना है मतदान
यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीति दल कोविड-19 के खतरे को देखते हुए धीरे-धीरे अपना चुनाव प्रचार आगे बढ़ा रहे हैं.