लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद मंगलवार को राजधानी लखनऊ के आईटी चौराहे स्थित उत्तर प्रदेश मत्स्य निदेशालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मत्स्य निदेशालय कार्यालय में गैर हाजिर अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. वहीं मत्स्य मंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही ज्वाइंट डायरेक्टर मत्स्य एनएस रहमानी पहुंचे. मंत्री ने गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों की एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है.
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की अटेंडेंस रजिस्टर को चेक किया. इसके अलावा उन्होंने फील्ड में मौजूद अधिकारियों की वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थिति देखी. मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने और कार्य को आगे बढ़ाने को लेकर भी निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से मत्स्य निदेशालय के एक साल की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी.
मंत्री संजय निषाद ने बताया कि मत्स्य निगम ने बीते एक वर्ष में पहले से बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 10 करोड़ 60 लाख 62 हजार 790 रुपये की धनराशि निगम ने जमा करवाई थी. वित्त वर्ष 2022-23 में 05 करोड़ के मुनाफे के साथ राशि 15 करोड़ 20 लाख 13 हजार 698 रुपये जमा करवाई गई. वित्त वर्ष 2021-22 में प्रदेश की कुल मत्स्य हैचरियों में 90 हजार मत्स्य बीज उत्पादन होता था, लेकिन इस एक साल के कार्यकाल में प्रदेश की कुल मत्स्य हैचरियों से 67 लाख 33 हजार मत्स्य बीज उत्पादन किया गया. उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.