लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में संपन्न हो गया. मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 23 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की जिनमें छह कैबिनेट मंत्री, छह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 12 को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई.
मंत्रिमंडल विस्तार में जिन प्रमुख चेहरों को शामिल किया जाना है, उनमें बीजेपी संगठन से अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार के नाम शामिल हैं. वहीं नए चेहरों में सतीश द्विवेदी, दल बहादुर कोरी, जीएस धर्मेश चौधरी, उदयभान महेश गुप्ता, अनिल शर्मा, कपिल देव अग्रवाल, अनीता लोधी, रामनरेश अग्निहोत्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, आनंद स्वरूप शुक्ला, श्री राम चौहान, संजीव राजा विजय कश्यप व अपना दल कोटे से एमएलसी आशीष पटेल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्ट
वहीं जिन मंत्रियों के प्रमोशन की बात हुई है, उनमें डॉक्टर महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, भूपेंद्र चौधरी, उपेंद्र तिवारी, अनिल राजभर और नीलकंठ तिवारी के नाम शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीजेपी संगठन और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर लगाई गई और जिन लोगों को हटाया जाना था उस पर भी फैसला लिया गया. योगी सरकार से जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें राजेश अग्रवाल, अनुपमा जायसवाल, अर्चना पांडे और धर्मपाल सिंह शामिल हैं. इन लोगों का इस्तीफा देर रात मंजूर भी कर लिया गया.