लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पुराने विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के सिटीकीहा गांव निवासी रामकरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार को नवाब अली का पुरवा गांव के पास एक ऑटो वर्कशॉप पर अपनी एक्सयूवी लेने गया था. वर्कशाॅप पर पहले से नवाब अली पुरवा गांव के सुशील अपने दो साथी बबलू और जयंत के साथ मौजूद था. रामकरन का आरोप है इन लोगों ने उससे गाली-गलौज कर हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिससे आस-पास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
वहीं गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और फायरिंग की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में खनन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और इसी को लेकर यह घटना हुई है.