लखनऊ: एलडीए के अधिकारियों और अभियंताओं की लापरवाही ने जानकीपुरम विस्तार के स्मृति अपार्टमेंट के रहने वाले लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. अपार्टमेंट में बिना फायर सिस्टम और अन्य तरह की सुविधाओं का ख्याल रखे हुए आवंटियों को रजिस्ट्री कर दी गई. इसके साथ ही उन्हें रहने की भी अनुमति दे दी गई, जिससे लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो स्थिति भयावह हो सकती है.
सीएम से की कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले में लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है. जानकीपुरम विस्तार के स्मृति अपार्टमेंट में बिना फायर सिस्टम लगाए हुए रजिस्ट्री कराने और लोगों के रहने की अनुमति देने के मामले में अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है. महासमिति की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई है.
बिना फायर सिस्टम के रहने पर उठाए सवाल
महासमिति ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि जानकीपुरम विस्तार के स्मृति अपार्टमेंट का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करवाया है. अपार्टमेंट में आज भी 50 से अधिक परिवार में 200 से अधिक लोग निवास करते हैं, लेकिन एलडीए ने बगैर फायर सिस्टम की व्यवस्था किये उन्हें रजिस्ट्री करके रहने की अनुमति दे दी है. यह सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है. इसके लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम को भेजे पत्र में महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने लिखा है कि अपार्टमेंट में अभी भी रखरखाव का काम एलडीए के पास है. ऐसे में कोई हादसा हो जाये तो कौन जिम्मेदार होगा?
डीजल इंजन की भी अपार्टमेंट में व्यवस्था नहीं
आगे लिखा गया है कि अब तक फायर सिस्टम का पैनल लगा नहीं है. वहीं डीजल इंजन जो आपातकाल में आग लगने पर बिजली काट कर चलाया जाता है, उसका कुछ पता ही नहीं है. इन सब समस्याओं के बावजूद अपार्टमेंट में एलडीए ने लोगों को रहने के लिए अनुमति दे दी है. ऐसे में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.
समस्याएं दूर करने का आश्वासन
लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने सीएम से जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है, जिससे अफसरों की लापरवाही से गाजियाबाद की श्मशान घाट जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचा जा सके. इसीलिए अपार्टमेंट में व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. वहीं एलडीए के अधिशासी अभियंता केके बंसला ने कहा कि हमारी टीम एक दो दिन में जाएगी और जो भी फायर सिस्टम या अन्य समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह खुद जाकर सभी समस्याओं को ठीक कराएंगे.