नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में चलती होंडा सिटी कार में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से कार चला रही महिला कार से निकलने में कामयाब रही. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक महिला ऑफिस से अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी शकरपुर इलाके में अचानक उसकी गाड़ी से धुआं निकले लगा. राहगीरों की नजर जब धुंआ निकलती कार पर पड़ी तो उन्होंने कार चला रही महिला को जानकारी दी और कार रुकवा कर महिला को बाहर निकाला. राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी.
आग की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है.