लखनऊ : राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-एल के पास एक निजी न्यूज चैनल का कार्यालय है. उस कार्यालय में शुक्रवार की शाम को अचानक आग लग गई. आग के बारे में जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया.
आग का विकराल रूप देख कार्यालय में मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर खुद की जान बचाई. इसी बीच पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ ही फायर विभाग को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ जिला जेल: कोरोना की गिरफ्त में 100 कैदी
सारा सामान जलकर राख
विकास नगर इलाके में मामा लाइन के पास सेक्टर एल में बने मीडिया संस्थान में आज आग लग गई थी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसी बीच एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया जिसके बाद कार्यालय में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. विकास नगर के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामा लाइन के पास सेक्टर एल में एक मीडिया संस्थान का कार्यालय खुला हुआ था.
यहां पर आज आग लग गई. आग लगने के बाद एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने से कार्यालय का सारा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया है लेकिन आग लगने से किसी को किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं थीं. इन्होंने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.