लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौकी के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौकी के पास स्थित गर्ल्स इंटर कॉलेज के बगल में जमाल रजा की इलेक्ट्रॉनिक दुकान है. रविवार देर रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने ठाकुरगंज पुलिस को दी. सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार ने बताया कि वह देर रात दुकान बंद कर घर पहुंचा तो स्थानीय लोगों से पता चला कि उसकी दुकान में आग लग गई है. वहीं ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार देर रात दुकान में आग लगने की सूचना हुसैनाबाद चौकी से मिली. मौके से ठाकुरगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.