मार्केट में मची अफरा-तफरी : लखनऊ में शनिवार के दिन अमीनाबाद पुलिस थाने के सामने आग लग गई. तीन मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से में आग लगने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. अमीनाबाद पुलिस ने आने जाने के रास्ते को बंद कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग को काबू करना शुरु कर दिया.
आग पर काबू पाया गया : अमीनाबाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद ने बताया कि 'बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लग गई है, वहां पर पूजा से संबंधित सामान का स्टॉक था. मारवाड़ी कनेक्शन के नाम से दुकान चलाने वाले मालिक का नाम लव अग्रवाल है. उन्होंने बताया कि आज की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. इसके लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है, आग को नियंत्रित करने में दमकल विभाग की छह गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें : अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दो बच्चियों और एक बच्चे की मौत, पिता गंभीर
यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में आभूषण की दुकान में लगी आग, पिघल गया सारा सोना