लखनऊ: राजधानी के ऐशबाग इलाके में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में काम कर रहे 3 मजदूर आग की चपेट में आने से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग दोपहर 1 से 2 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. दमकल की गाड़ियां पिछले कई घण्टों से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. भीषण आग की खबर मिलते ही फायर अफसर और जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग
- मामला ऐशबाग के थाना बाजार खाला क्षेत्र का है.
- पंजाब टिंबर स्टोर नामक प्लाई फैक्ट्री लंबे समय से स्थापित है.
- फैक्ट्री का मालिक धर्मवीर गुलाटी है.
- बुधवार दोपहर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई.
- प्लाई और केमिकल होने के कारण आग भड़क गई.
- फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर भी आग में फंस गए.
- देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
- बाजारखाला पुलिस फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंची.
- विभिन्न पांच स्टेशनों से दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं.
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐशबाग क्षेत्र में प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. आग की सूचना मिलते ही शहर के पांच विभिन्न फायर स्टेशनों से फायर की गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं. आग पर थोड़ा काबू पाया गया है, लेकिन ऑपरेशन अभी भी चल रहा है क्योंकि आग बहुत विकराल है. लेकिन जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान : रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जंगल में भीषण आग