लखनऊ में रेलवे स्टेशन के VVIP प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी - लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आग
Fire at Lucknow Railway Station : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास बनी वाशिंग लॉन्ड्री में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी इसका पता लगाने के लिए अधिकारी जुट गए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 6, 2023, 2:35 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन के प्लेटफॉर्म के पास सोमवार की सुबह आग लग गई. आग लगने से आसपास के यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी गई. फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
आग लगते ही रेलवे स्टेशन पर मची चीख पुकारः लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास बनी वॉशिंग लाउंड्री में सोमवार को आग लग गई. अचानक आग लगने से वहां मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. चारों तरफ लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई. अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन और आरपीएफ ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची. फिलहाल कर्मचारियों द्वारा आग को नियंत्रित कर लिया गया है. आपको बुझाने में कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
आग लगने की क्या रही वजहः चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन के पास प्लेटफार्म नंबर 6 के पास वॉशिंग लॉन्ड्री में आग लगी. यह वॉशिंग लॉन्ड्री रेलवे प्रशासन की है. रेलवे स्टाफ धर्मपाल सिंह ने बताया कि वॉशिंग लॉन्ड्री में रेल से संबधित कपड़ों को धोया जाता है. इसी में आग लग गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग कैसे लगी इसकी जांच रेलवे के अधिकारी करने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट से लोको वर्कशॉप के व्हील सेक्शन में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू