ETV Bharat / state

लखनऊः होटल सैवी ग्रैंड में लगी भीषड़ आग, लाखों का सामान जलकर राख

etv bharat
होटल सैवी ग्रैंड
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 10:04 PM IST

19:42 April 13

लखनऊ के विभूति खंड थानाक्षेत्र के सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

होटल सैवी ग्रैंड

लखनऊ : विभूतिखंड थाना क्षेत्र के सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते-देखते आग इतनी बेकाबू हो गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इस दौरान होटल में सैकड़ों कर्मचारी व होटल में भोजन करने पहुंचे लोग मौजूद थे. आग की लपट तेजी से बढ़ती चली गई. घटने की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया.

बेसमेंट में आग लगने से चारों तरफ धुआं छा गया. पुलिसकर्मी व दमकल कर्मियों ने बेसमेंट के शीशे तोड़कर बेसमेंट में फंसे 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा और दमकल कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किया गया. घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ेंः बाइक से जा रहे दंपति पर गिरा हाईटेंशन तार, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

विभूतिखंड थाना प्रभारी आशीष ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. साथ ही होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट है. आग लगने से लाखों के समान जलकर राख हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

19:42 April 13

लखनऊ के विभूति खंड थानाक्षेत्र के सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

होटल सैवी ग्रैंड

लखनऊ : विभूतिखंड थाना क्षेत्र के सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते-देखते आग इतनी बेकाबू हो गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इस दौरान होटल में सैकड़ों कर्मचारी व होटल में भोजन करने पहुंचे लोग मौजूद थे. आग की लपट तेजी से बढ़ती चली गई. घटने की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया.

बेसमेंट में आग लगने से चारों तरफ धुआं छा गया. पुलिसकर्मी व दमकल कर्मियों ने बेसमेंट के शीशे तोड़कर बेसमेंट में फंसे 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा और दमकल कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किया गया. घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ेंः बाइक से जा रहे दंपति पर गिरा हाईटेंशन तार, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

विभूतिखंड थाना प्रभारी आशीष ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. साथ ही होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट है. आग लगने से लाखों के समान जलकर राख हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 13, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.