लखनऊः मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. इस पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नाराजगी जताई है.
पथराव की घटना का निंदा करते हुए फिरंगी महली ने सभी से मेडिकल टीम के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की है. मुरादाबाद की घटना पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बुधवार को बयान जारी किया है.
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में पुलिस, डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम पर हमला अफसोसनाक है. हम सभी ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि आवाम को समझना चाहिए यह लोग जान पर खेलकर काम कर रहे हैं.
फिरंगी महली ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं का इस्तकबाल किया जाना चाहिए. कोरोना योद्धा फरिश्तों की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं, लिहाजा जिन लोगों ने यह हमला किया है वह कतई जायज नहीं है. मैं सभी लोगों से कहूंगा कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें.