लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सोशल मीडिया की कोऑर्डिनेटर पंखुड़ी पाठक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सपा कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने सपा से इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने बताया कि दो दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक परिवार से मिलने के चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिसे मैंने भी शेयर किया था. इस तस्वीर के शेयर करने के बाद समाजवादी पार्टी के दो लोगों ने अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जबकि दूसरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी कर रही है.
पंखुड़ी के पति अनिल यादव ने सपा से दिया इस्तीफा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव अभी तक समाजवादी पार्टी में शामिल थे, लेकिन पत्नी पंखुड़ी पाठक पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
भाजपा प्रवक्ता ने कसा तंज
इस मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने कांग्रेस प्रवक्ता पर तंज कसा है, इसीलिए छोटा बच्चा भी समाजवादी पार्टी के लोगों को गुंडा कहता है.
सपा प्रवक्ताओं ने किया किनारा
इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. सपा प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले पर बोलना ठीक नहीं है. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व समाजवादी पार्टी में थीं.