लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से कई वरिष्ठ पत्रकार और आम लोगों के मोबाइल नंबर पर अज्ञात विदेशी नंबर से फोन कॉल आ रहे हैं. फोन रिसीव करने के बाद एक वॉइस मैसेज सुनाई पड़ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें सुनाई दे रही हैं. इस रिकॉर्डेड मैसेज में लोगों को भड़काते हुए मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र की मांग के लिए काम करने की बात कही जा रही है. 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को हिंदू परचम लहराने से रोकने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं इस रिकॉर्डेड मैसेज में राम मंदिर निर्माण को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत करार दिया गया है.
लखनऊ : अज्ञात फोन नंबर से लोगों को कही जा रही भड़काऊ बातें, मामला दर्ज - लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे
यूपी की राजधानी लखनऊ में कई मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को कुछ अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आ रहे हैं. इसमें आपत्तिजनक भड़काऊ बातें की जा रही हैं. इस मामले में लोगों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. इस बारे में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से कई वरिष्ठ पत्रकार और आम लोगों के मोबाइल नंबर पर अज्ञात विदेशी नंबर से फोन कॉल आ रहे हैं. फोन रिसीव करने के बाद एक वॉइस मैसेज सुनाई पड़ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें सुनाई दे रही हैं. इस रिकॉर्डेड मैसेज में लोगों को भड़काते हुए मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र की मांग के लिए काम करने की बात कही जा रही है. 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को हिंदू परचम लहराने से रोकने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं इस रिकॉर्डेड मैसेज में राम मंदिर निर्माण को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत करार दिया गया है.