ETV Bharat / state

लखनऊ : अज्ञात फोन नंबर से लोगों को कही जा रही भड़काऊ बातें, मामला दर्ज

यूपी की राजधानी लखनऊ में कई मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को कुछ अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आ रहे हैं. इसमें आपत्तिजनक भड़काऊ बातें की जा रही हैं. इस मामले में लोगों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. इस बारे में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से कई वरिष्ठ पत्रकार और आम लोगों के मोबाइल नंबर पर अज्ञात विदेशी नंबर से फोन कॉल आ रहे हैं. फोन रिसीव करने के बाद एक वॉइस मैसेज सुनाई पड़ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें सुनाई दे रही हैं. इस रिकॉर्डेड मैसेज में लोगों को भड़काते हुए मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र की मांग के लिए काम करने की बात कही जा रही है. 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को हिंदू परचम लहराने से रोकने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं इस रिकॉर्डेड मैसेज में राम मंदिर निर्माण को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत करार दिया गया है.

जानकारी देते लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे.
लखनऊ में तमाम लोगों के पास पहुंचे इस फोन कॉल के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इस पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं हजरतगंज में इस संदर्भ में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लेकर फोन कॉल रिसीव करने वालों को धैर्य बनाने की बात कहते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.मीडियाकर्मियों की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव गृह ने एक मैसेज सार्वजनिक कर कहा है कि 'आज अभी कुछ देर पहले से मीडिया बंधुओं के फोन पर और अन्य लोगों के फोन पर भी कुछ अज्ञात नंबरों से, जो देखकर प्रथम दृष्टया विदेश से ओरिजनेट लगते हैं उन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एवं देश की एकता एवं अखंडता के संबंध में बहुत ही अनर्गल टिप्पणी की जा रही है. इस संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस प्रकरण मे थाना हजरतगंज लखनऊ में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेरी मीडिया बंधुओं से भी अपील है कि यदि उनके मोबाइल पर किसी भी नंबर से इस प्रकार का मैसेज आता है तो कृपया 94 54 40 1508 पर फॉरवर्ड करने की कृपा करें'.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से कई वरिष्ठ पत्रकार और आम लोगों के मोबाइल नंबर पर अज्ञात विदेशी नंबर से फोन कॉल आ रहे हैं. फोन रिसीव करने के बाद एक वॉइस मैसेज सुनाई पड़ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें सुनाई दे रही हैं. इस रिकॉर्डेड मैसेज में लोगों को भड़काते हुए मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र की मांग के लिए काम करने की बात कही जा रही है. 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को हिंदू परचम लहराने से रोकने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं इस रिकॉर्डेड मैसेज में राम मंदिर निर्माण को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत करार दिया गया है.

जानकारी देते लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे.
लखनऊ में तमाम लोगों के पास पहुंचे इस फोन कॉल के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इस पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं हजरतगंज में इस संदर्भ में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लेकर फोन कॉल रिसीव करने वालों को धैर्य बनाने की बात कहते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.मीडियाकर्मियों की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव गृह ने एक मैसेज सार्वजनिक कर कहा है कि 'आज अभी कुछ देर पहले से मीडिया बंधुओं के फोन पर और अन्य लोगों के फोन पर भी कुछ अज्ञात नंबरों से, जो देखकर प्रथम दृष्टया विदेश से ओरिजनेट लगते हैं उन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एवं देश की एकता एवं अखंडता के संबंध में बहुत ही अनर्गल टिप्पणी की जा रही है. इस संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस प्रकरण मे थाना हजरतगंज लखनऊ में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेरी मीडिया बंधुओं से भी अपील है कि यदि उनके मोबाइल पर किसी भी नंबर से इस प्रकार का मैसेज आता है तो कृपया 94 54 40 1508 पर फॉरवर्ड करने की कृपा करें'.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.