ETV Bharat / state

प्लाट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज - lcuknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी में ठगी का मामला सामने आया है. यहां शातिर ठग ने प्लाट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति के लाखों रुपये हड़प लिए. खुद के साथ ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. आरोप के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लखऊ में ठग के खिलाफ मामला दर्ज
लखऊ में ठग के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:41 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद जिले में जालसाजी और ठगी जैसी घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन मासूम लोग किसी न किसी ठगी का शिकार हो रहे हैं. लखनऊ में प्लाट दिलाने का झांसा देकर ठग ने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये हड़प कर लिया. जब पीड़ित ने रजिस्ट्री करने को कहा तो ठग ने उसे धमकाने लगा. पीड़ित मामला दर्ज कराने इंदिरा नगर थाना पहुंचा. एसीपी गाजीपुर के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ.

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर के मुलायम नगर के रहने वाले मुन्ना ने पिछले साल सर्वोदय नगर के अंसार अली से 600 वर्ग फीट का प्लाट का सौदा किया था. बातचीत होने के बाद सौदा पूरे 3 लाख रुपये में तय हुआ. मुन्ना को यह प्लाट पसंद आया. मुन्ना ने 16 जुलाई को और 9 सितंबर को एक-एक लाख और डेढ़ लाख रुपये के चेक अंसार अली को दिए थे. जब रजिस्ट्री करने की बात आई अंसार अली मुकर गया और उल्टा मुन्ना को धमकाने लगा.

जमीन और पैसा दोनों हाथ से जाता देख पीड़ित मुन्ना इंदिरा नगर थाने में अंसार अली के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा. पुलिस ने मुन्ना की शिकायत नजरअंदाज कर दिया. मामले की जानकारी होने एसीपी गाजीपुर के आदेश के बाद अंसार अली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

पढ़ें- एडिट कर वायरल किया था ऑडियो क्लिप, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


इंदिरा नगर थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी का कहना है इंदिरा नगर के रहने वाले मुन्ना ने सर्वोदय नगर के रहने अंसार अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद जिले में जालसाजी और ठगी जैसी घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन मासूम लोग किसी न किसी ठगी का शिकार हो रहे हैं. लखनऊ में प्लाट दिलाने का झांसा देकर ठग ने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये हड़प कर लिया. जब पीड़ित ने रजिस्ट्री करने को कहा तो ठग ने उसे धमकाने लगा. पीड़ित मामला दर्ज कराने इंदिरा नगर थाना पहुंचा. एसीपी गाजीपुर के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ.

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर के मुलायम नगर के रहने वाले मुन्ना ने पिछले साल सर्वोदय नगर के अंसार अली से 600 वर्ग फीट का प्लाट का सौदा किया था. बातचीत होने के बाद सौदा पूरे 3 लाख रुपये में तय हुआ. मुन्ना को यह प्लाट पसंद आया. मुन्ना ने 16 जुलाई को और 9 सितंबर को एक-एक लाख और डेढ़ लाख रुपये के चेक अंसार अली को दिए थे. जब रजिस्ट्री करने की बात आई अंसार अली मुकर गया और उल्टा मुन्ना को धमकाने लगा.

जमीन और पैसा दोनों हाथ से जाता देख पीड़ित मुन्ना इंदिरा नगर थाने में अंसार अली के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा. पुलिस ने मुन्ना की शिकायत नजरअंदाज कर दिया. मामले की जानकारी होने एसीपी गाजीपुर के आदेश के बाद अंसार अली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

पढ़ें- एडिट कर वायरल किया था ऑडियो क्लिप, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


इंदिरा नगर थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी का कहना है इंदिरा नगर के रहने वाले मुन्ना ने सर्वोदय नगर के रहने अंसार अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.