लखनऊ : गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुई पूजा शुक्ला पर एफआईआर दर्ज की गई है. सीएम चौराहे पर पोस्टर लगाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. पूजा ने डायल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन की फोटो लगाई थी. लड़कियों के प्रदर्शन की तस्वीरों के साथ पोस्टर लगाया गया था.
पूजा शुक्ला ने बताया कि भाजपा सरकार में महिलाओं का बुरा हाल है. भाजपा सरकार सिर्फ दिखाने के लिए महिला सुरक्षा और उनके विकास की बात करती है, लेकिन असल में वो महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं करती है. उनकी सरकार में पुलिस 112 की महिला कर्मचारियों पर अत्याचार करती है, अभद्रता करती है, उनकी पिटाई की गई. इससे भाजपा का असली मानसिकता दिखाई देती है. 112 की महिलाएं अपने वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रही थीं. उनकी लड़ाई मुख्यालय से शुरू हुई और सड़क तक पहुंची है. मेरे पोस्टर लगाने का उद्देश सिर्फ मुख्यमंत्री को 112 की महिला कर्मचारियों के दर्द से अवगत कराना था, ताकि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लेकर महिला कर्मचारियों को न्याय दिला सकें, लेकिन मुख्यमंत्री की पुलिस ने मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया है. भाजपा सरकार मेरे खिलाफ चाहे जितने मुकदमे दर्ज करा ले, लेकिन न मेरी आवाज को दबा सकते हैं, न ही 112 की महिला कर्मचारियों की.
गौतमपल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें, पूजा शुक्ला बीते विधानसभा चुनाव में सपा की प्रत्याशी थीं, जो नीरज बोरा के सामने डट कर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन जीत नहीं सकी थीं. पूजा करीब 30 हजार वोट से हारी थीं. जिसके बाद पूजा ने ईवीएम की गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा बेइमानी से जीती है.
यह भी पढ़ें : झांसी : पूर्व सपा विधायक पर केस दर्ज, जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने का आरोप