लखनऊ: विभूति खंड थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. यूपी एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर शिव नेत्र सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. शासन के गोपनीय पत्र को सार्वजनिक करने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जान से मारने की धमकी व खतरे का पत्र सार्वजनिक किया था. इसलिए यूपी एसटीएफ ने विभूति खंड थाने में यह मामला दर्ज कराया है. विभूति खंड पुलिस के मुताबिक यूपी एसटीएफ के अधिकारियों की तहरीर पर शुक्रवार देर रात को पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. आरोप है कि सुरक्षा लेने के लिए पूर्व सांसद ने जो गोपनीय पत्र को लीक किया है, वह कानूनी अपराध है.
विभूति खंड थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही है. धनंजय सिंह पर पहले भी कई ऐसे मामले चल रहे हैं. इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर गोपनीय पत्र लीक करने का आरोप लगा है. धनंजय सिंह जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि धनंजय सिंह बसपा से जौनपुर के सांसद रह चुके हैं. वह गोमती नगर में रहते हैं. उनके खिलाफ लखनऊ, जौनपुर और दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं.