लखनऊ: जनपद के निगोहा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र के इमला न लिख पाने पर मास्टर द्वारा पीटकर हाथ तोड़ने के मामले में छात्र के पिता ने रविवार को आरोपी मास्टर के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए आरोपी मास्टर को बुलाकर घण्टो थाने पर पंचायत कर सुलह कराने की कोशिश की पर देर शाम तक सुलह नहीं हो पाई. वहीं, पुलिस ने छात्र के पिता से एक दिन का और समय लेकर थाने से वापस लौटा दिया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पतौना के रहने वाले मजदूर राजकुमार के बेटे रिषभ का इमला न लिख पाने पर डंडे से पीटकर टीचर ने हाथ तोड़ दिया था. छात्रों की मदद से पीड़ित छात्र घर पहुंचा था, जिसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में छात्र का इलाज कराया और रविवार पीड़ित छात्र के पिता ने निगोहा थाने पर आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर दी थी.
मजदूर राजकुमार ने बताया कि वह ग्राम प्रधान के साथ रविवार को थाने पर गया था. वहां आरोपी मास्टर भी मौजूद था. पहले तो आरोपी मास्टर इलाज कराने के लिए राजी हुआ बाद में इलाज कराने से मुकर गए. जबकि पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाए आरोपी टीचर को थाने बुलाकर घण्टो पंचायत कराई पर दोनों पक्षो में सहमति न बनने पर पीड़ित छात्र के पिता से पुलिस ने एक दिन का और समय लिया है.
यह भी पढ़ें- इमला न लिख पाने पर टीचर ने छात्र को पीटा. फिर हुआ ये...