ETV Bharat / state

लखनऊ: जिला प्रशासन ने 4 दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

लखनऊ में मूल्य से अधिक रेट पर सामान बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में शहर में छापेमारी के दौरान 4 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

lucknow news
दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट है. किसी भी दशा में लोगों को दैनिक वस्तुओं की कमी न होने पाये इसके लिए प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई और छापेमारी कर रही है. रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने पूरे शहर में दौरा किया और कई प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की.

दर्ज की गई एफआईआर
जिला प्रशासन की गठित टीम में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आरडी पांडेय, जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील सिंह समेत कई आलाधिकारियों ने बरहा इलाके में छापेमारी कर के मेसर्स मदन स्टोर के मालिक दिलीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. दिलीप कुमार अरहर की दाल को तय दाम से ज्यादा में बेच रहा था. वहीं इस टीम ने आनंद नगर इलाके की घई जनरल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दुकान के मालिक मोहित घई भी अरहर की दाल 120 रुपये प्रति किलो में बेच रहे थे.

5 हजार का लगा जुर्माना
वहीं आदिल नगर, कुर्सी रोड की राजदूत जनरल स्टोर, कन्हैया जनरल स्टोर और कोमल राजपूत किराना स्टोर पर भी इस टीम ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. यहां दोनों दुकानों पर घटतौली का मामला सामने आया है.

जिलाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त थोक और रिटेल डीलरों के पास पर्याप्त मात्रा में दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं हैं. उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की कालाबाजारी और जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट है. किसी भी दशा में लोगों को दैनिक वस्तुओं की कमी न होने पाये इसके लिए प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई और छापेमारी कर रही है. रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने पूरे शहर में दौरा किया और कई प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की.

दर्ज की गई एफआईआर
जिला प्रशासन की गठित टीम में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आरडी पांडेय, जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील सिंह समेत कई आलाधिकारियों ने बरहा इलाके में छापेमारी कर के मेसर्स मदन स्टोर के मालिक दिलीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. दिलीप कुमार अरहर की दाल को तय दाम से ज्यादा में बेच रहा था. वहीं इस टीम ने आनंद नगर इलाके की घई जनरल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दुकान के मालिक मोहित घई भी अरहर की दाल 120 रुपये प्रति किलो में बेच रहे थे.

5 हजार का लगा जुर्माना
वहीं आदिल नगर, कुर्सी रोड की राजदूत जनरल स्टोर, कन्हैया जनरल स्टोर और कोमल राजपूत किराना स्टोर पर भी इस टीम ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. यहां दोनों दुकानों पर घटतौली का मामला सामने आया है.

जिलाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त थोक और रिटेल डीलरों के पास पर्याप्त मात्रा में दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं हैं. उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की कालाबाजारी और जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.