लखनऊ: राजधानी गोमती नगर थाना में जानकीपुरम निवासी महिला ने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर आर संस कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला नीतू सिंह से जमीन दिलाने के नाम पर 39 लाख रुपयों की ठगी की शिकायत कराई गई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
2012 में हुई थी मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक, नीतू सिंह जानकीपुरम की रहने वाली हैं. वह परिवार के कई सदस्य एक साथ फ्लैट खरीदना चाहते थे. इसके लिए वह फ्लैट की तलाश कर रही थीं. जिसके बाद साल 2012 में आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव से उनकी मुलाकात हुई. जिन्होंने देवा रोड और सुल्तानपुर रोड पर फ्लैट दिखाए और इनको पसंद भी आ गए. जिस पर नीतू सिंह ने बुकिंग का पैसा दे दिया.
2016 में किया फ्लैट का पूरा पेमेंट
नीतू सिंह ने परिवार के साथ मिलकर साल 2016 तक फ्लैट के सारे पैसे करीब 39 लाख रुपये दे दिए. कंपनी से कब्जा देने की बात कही गई तो कोई भी जवाब नहीं मिला. जिसके बाद वह लगातार कार्यालय के चक्कर काट रही थी लेकिन वहां पर उनको एक नया आदमी मिला. उसने न तो इनको कब्जा दिया और न ही कोई रजिस्ट्री की. जिसके बाद उन्होंने शनिवार को मुकदमा पंजीकृत कराया है.
39 लाख रुपये हड़पने का आरोप
गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि जानकीपुरम निवासी नीतू सिंह नामक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है. जिनकी तहरीर में कहा गया है कि आर संस इंफ्रालैंड के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव, मनीष, अंकुर, तरुण, तबस्सुम परवीन, चेतन, सुशील और अनिल ने फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है. इनसे करीब 39 लाख रुपये हड़प लिए हैं. इन लोगों ने महिला को ने तो फ्लैट का कब्जा दिया और न ही रजिस्ट्री की. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.