बरेली : जिले के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के सैंथल और भोजीपुरा स्टेशन के बीच लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार देर रात रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने सीमेंटेड बेंच का टुकड़ा रखकर मालगाड़ी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद मौके पर आरपीएफ और सिविल पुलिस ने पहुंचकर शरारती तत्वों ने तलाश शुरू कर दी है, वहीं इस मामले में रेलवे की तरफ से हाफिजगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है.
हाफिजगंज थाने में की गई शिकायत : पीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल की एक मालगाड़ी शुक्रवार देर रात लगभग 12:00 बजे पीलीभीत की तरफ से बरेली की तरफ आ रही थी, तभी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच रख दी. मालगाड़ी को बरेली की तरफ लेकर आ रहे लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी सीमेंटेड बेंच को देख लिया और उसकी सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. आरोपियों के खिलाफ हाफिजगंज थाने की पुलिस को लिखित शिकायत की गई है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.
नवाबगंज के क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक रेलवे लाइन पर किसी शरारती तत्व ने सीमेंट की बेंच का बड़ा टुकड़ा रख दिया था, जिसकी जानकारी होने के बाद मौके पर हाफिजगंज थाने की पुलिस भी पहुंची थी. एसपी साउथ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया सूचना के आधार पर इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस शीघ्र ही विवेचना कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश; रेलवे ट्रेक पर खुले मिले पेन्ड्रोल क्लिप
यह भी पढ़ें : अब लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे लकड़ी के गुटके से टकराई ट्रेन