अमरावती: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र में अमरावती जिले के धामनगांव क्षेत्र में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे. धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरने के बाद चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की.
अधिकारियों द्वारा हेलीकॉप्टर और बैग की जांच का वीडियो सामने आया है, जिसमें अधिकारी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते दिखे जा सकते हैं. वहीं, राहुल हेलीकॉप्टर के पास खड़े दिख रहे हैं.
Watch: Election Commission officials inspected the helicopter of Leader of Opposition (LoP) and Congress MP Rahul Gandhi in Amravati, Maharashtra pic.twitter.com/cl2yx7dPp7
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
इसके बाद, रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा और अमित शाह पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में अमित शाह ने उद्योगपतियों के साथ बंद कमरे में सरकार गिराने वाले विधायकों को जो कुछ बांटने का काम किया, वह संविधान में कहीं नहीं लिखा है. उन्होंने सही मायने में संविधान की हत्या की है.
उन्होंने कहा, "हम संविधान का सम्मान करते हैं. जनता द्वारा चुनी गई सरकार को चुराना संविधान में कहीं नहीं लिखा है. हालांकि, आज महाराष्ट्र में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को हाईजैक कर लिया गया है और राज्य में चोरी की सरकार चल रही है."
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा गलत सूचना फैला रही है कि मेरे हाथ में संविधान की जो किताब है वह नकली है. जबकि मेरे हाथ में असली संविधान है.
#WATCH | Amravati, Maharashtra: Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, " my sister was telling me that she heard modi ji's speech. and in that speech, whatever we say, modi ji is saying the same thing these days. i don't know, maybe he has lost his memory. the former… pic.twitter.com/bsF0wQ0KpO
— ANI (@ANI) November 16, 2024
हम जातिवार जनगणना कराएंगे...
उन्होंने कहा कि देश में महत्वपूर्ण निर्णय शीर्ष अधिकारियों द्वारा लिए जाते हैं. जब धन वितरित किया जाता है, तो दलितों, आदिवासियों और मध्यम वर्ग का हिस्सा बहुत कम होता है, क्योंकि सरकार में वरिष्ठ पदों पर इन वर्गों के अधिकारी कम हैं. यह भेदभाव इस देश में चल रहा है और अगर जातिवार जनगणना की जाए तो महाराष्ट्र में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की सही स्थिति का एहसास होगा. राहुल गांधी ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो जातिवार जनगणना जरूर कराई जाएगी.
उन्होंने का कि आज देश में छोटे कारोबार और उद्योगों को खत्म करने की कोशिश हो रही है. जीएसटी के नाम पर छोटे उद्यमियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है. महाराष्ट्र में किसानों की हालत बहुत खराब है. इस सरकार ने देश के अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है. लेकिन कपास और सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों की हालत बेहद खराब है. कृषि उत्पादों पर उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है. एक तरफ जहां किसान कर्ज में डूब रहे हैं, वहीं यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के 20 से 22 खास उद्योगपतियों का करोड़ों रुपये का कर्ज माफ किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने रैली में आए लोगों से वादा किया कि जब हम सत्ता में आएंगे तो सोयाबीन का दाम 7,000 रुपये प्रति क्विंटल तक करने और कपास के लिए उचित दाम दिलाने के लिए विशेष समिति बनाई जाएगी.
धारावी को अडाणी को सौंपने की कोशिश
राहुल गांधी ने धारावी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि मुंबई के धारावी में गरीब मजदूर रहते हैं. चूंकि इस क्षेत्र में गरीब रहते हैं, इसलिए भाजपा इन गरीबों को इस जमीन से हटाने और इस जमीन को अडाणी को सौंपने की कोशिश कर रही है. मुंबई में जहां अमीर रहते हैं, वहां की जमीन हड़पने की उनमें हिम्मत नहीं है, लेकिन वे गरीबों के साथ अन्याय कर रहे हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर महाराष्ट्र में हमारी सरकार आती है, तो हम एक लाख करोड़ रुपये की धारावी की यह जमीन गरीब मजदूरों के हाथ से नहीं जाने देंगे.
यह भी पढ़ें- "मैं मोहब्बत की दुकान की सदस्यता ले रहा हूं", BJP को बड़ा झटका! संदीप वारियर कांग्रेस में हुए शामिल