लखनऊ: राजधानी के थाना क्षेत्र गोमती नगर में साइंस सिटी रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसके संबंध में मुकदमा गोमती नगर थाने में दर्ज हुआ है. वहीं दूसरी ओर वसुंधरा कंपनी निवेशकों के खिलाफ विभूति खंड थाने में 4 लाख रुपये हड़पने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है.
सुलतानपुर जिले के निवासी विपिन सिंह और उनके साथियों ने शाइन सिटी की स्कीम में एक करोड़ रुपए का निवेश किया था. निवेशक राशिद नसीम ने निवेश की गई रकम को दोगुना करने का वादा किया था. पीड़ितों का कहना है कि राशिद और उसके साथियों ने मूलधन और मुनाफा नहीं दिया है और इस बीच वे दफ्तर बंद करके फरार हो गए हैं.
गोमतीनगर थाना इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने घटना की जानकारी देते बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच चल रही है. वहीं दूसरी तरफ न्यू मदेगंज के रहने वाले जहूर अंसारी ने आरोप लगाया कि वसुंधरा रियल स्टेट कंपनी के निदेशक ने कॉलोनी विकसित करने का दावा किया था. इसके लिए उन्होंने 4 लाख रुपये दिए थे. जब काम पूरा होने के बारे में पूछा गया तो आरोपी धमकाने लगे. इस संबंध में सुधा सिंह और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.