ETV Bharat / state

कनिका के खिलाफ एफआईआर में एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव का जिक्र, उठे कई सवाल

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 5:41 PM IST

राजधानी लखनऊ में सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराते हुए लिखा है कि कनिका कपूर की एयरपोर्ट पर जांच की गई थी और उस वक्त उन्हें पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि अगर कनिका को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तो उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में क्यों नहीं रखा गया.

covid 19 latest update
कनिका के खिलाफ एफआईआर पर सवाल.

लखनऊ: विदेश से वापस लौटकर राजधानी लखनऊ में विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने वाली कनिका कपूर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. कनिका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ इस बात का भी पता चला कि कनिका ने विदेश से वापस लौटने के बाद कई पार्टियों में हिस्सा लिया है.

fir copy
एफआईआर की कॉपी.

कनिका कपूर के इस असंवेदनशील रवैया और लापरवाही के चलते लखनऊ सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में धारा 188, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कराई. सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराते हुए लिखा है कि कनिका कपूर की एयरपोर्ट पर जांच की गई थी और उस वक्त उन्हें पॉजिटिव पाया गया था.

इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि अगर कनिका को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तो उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में क्यों नहीं रखा गया और कनिका कपूर पर निगरानी क्यों नहीं रखी गई. अभी इन सवालों के जवाब न ही सीएमओ के पास है और न ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के पास.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : मरीजों की संख्या पहुंची 271, महाराष्ट्र में एक दिन में 11 नए मामले

राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट के डोमेस्टिक लाइन पर कोरोना वायरस की चेकिंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि कनिका कपूर बिना जांच के लखनऊ पहुंची. ऐसे में अगर समय रहते ही कनिका कपूर की एयरपोर्ट पर जांच हो जाती तो इस तरह की स्थिति उत्पन्न न होने पाती.

राजधानी पहुंचने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ के हजरतगंज, गोमती नगर, महानगर क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें कई ब्यूरोक्रेट्स व राजनेता शामिल थे. जिनके ऊपर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा. हालांकि इस बीच कनिका के संपर्क में रहे करीब 24 लोगों की जांच की गई है, जिन्हें कोरोना निगेटिव पाया गया है.

लखनऊ: विदेश से वापस लौटकर राजधानी लखनऊ में विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने वाली कनिका कपूर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. कनिका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ इस बात का भी पता चला कि कनिका ने विदेश से वापस लौटने के बाद कई पार्टियों में हिस्सा लिया है.

fir copy
एफआईआर की कॉपी.

कनिका कपूर के इस असंवेदनशील रवैया और लापरवाही के चलते लखनऊ सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में धारा 188, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कराई. सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराते हुए लिखा है कि कनिका कपूर की एयरपोर्ट पर जांच की गई थी और उस वक्त उन्हें पॉजिटिव पाया गया था.

इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि अगर कनिका को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तो उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में क्यों नहीं रखा गया और कनिका कपूर पर निगरानी क्यों नहीं रखी गई. अभी इन सवालों के जवाब न ही सीएमओ के पास है और न ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के पास.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : मरीजों की संख्या पहुंची 271, महाराष्ट्र में एक दिन में 11 नए मामले

राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट के डोमेस्टिक लाइन पर कोरोना वायरस की चेकिंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि कनिका कपूर बिना जांच के लखनऊ पहुंची. ऐसे में अगर समय रहते ही कनिका कपूर की एयरपोर्ट पर जांच हो जाती तो इस तरह की स्थिति उत्पन्न न होने पाती.

राजधानी पहुंचने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ के हजरतगंज, गोमती नगर, महानगर क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें कई ब्यूरोक्रेट्स व राजनेता शामिल थे. जिनके ऊपर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा. हालांकि इस बीच कनिका के संपर्क में रहे करीब 24 लोगों की जांच की गई है, जिन्हें कोरोना निगेटिव पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.