लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान चारबाग स्थित मुख्य मार्ग पर छोटी लाइन रेलवे स्टेशन की चहारदीवारी के पास खुले नाले के निर्माण कार्य पर मिट्टी का ढेर और पाइप मिले. इससे नाराज नगर आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम के ठेकेदार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया.
निरीक्षण में कई जगह मिलीं खामियां
नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे भूमिगत नाले पर निर्मित चेंबर खुला पाया गया. इसके साथ ही यह चेंबर ओवरफ्लो हो रहा था. इस समस्या का निदान न किए जाने के कारण नगर अभियंता जोन-5 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. साथ ही नगर आयुक्त ने अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
दुकानों को दी गई चेतावनी
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने चारबाग रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित वेडिंग जोन में ठेला खोमचा की दुकानों से अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि गंदगी पाई गई तो दुकानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अवैध पार्किंग भी पाई गई, जिसके लिए नगर आयुक्त ने लोगों को चेतावनी दी.
राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी
लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से लखनऊ नगर निगम के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इस क्रम में नगर आयुक्त लगातार सभी जोनों का दौराकर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.