लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां बेहतर हैं और वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में मुख्य कर- करेत्तर राजस्व वाले मदों में कुल 8,272.55 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. जबकि वर्ष 2020-21 के मई माह में 5,820.04 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी. उन्होंने बताया कि इस प्रकार माह मई 2021 में कर-करेत्तर राजस्व वाले महत्वपूर्ण मदों में वर्ष 2020 के माह मई के सापेक्ष 2,452.51 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.
जीएसटी और वैट में 2,771.32 करोड़ की प्राप्ति
वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी और वैट के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में माह मई में 2,771.32 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जबकि 2020 के मई महीने में 1939.52 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी. इसी प्रकार वैट के अन्तर्गत 2,286.44 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो माह मई 2020 की प्राप्ति से 1,266.79 करोड़ रुपये अधिक है.
आबकारी में 2,138.86 करोड़ का राजस्व मिला
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आबकारी के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 2,138.86 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जबकि गत वर्ष माह मई 2020 में 2,169.25 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी. स्टाम्प तथा निबन्धन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 625.03 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो माह मई 2020-21 में 349.52 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इस प्रकार स्टाम्प और निबन्धन के मद में माह मई में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 275.51 करोड़ रूपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है.
परिवहन में 314.62 करोड़ राजस्व मिला
इसी प्रकार परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 314.62 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के इसी माह में परिवहन के मद में 99.86 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी. इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में वर्ष 2020-21 के सापेक्ष परिवहन मद में 214.76 करोड़ रुपये अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में महामंथन : 52 घंटे चली बीजेपी की मैराथन बैठक, मंत्रियों-विधायकों को टटोला, पर सवाल बरकरार
8,136.27 करोड़ रुपये का मुख्य कर राजस्व मिला
उन्होंने बताया कि मुख्य कर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 8,136.27 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो इस माह के लक्ष्य का 53.00 प्रतिशत है. वित्त मंत्री ने बताया कि कर- करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व और खनिकर्म में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 136.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो माह मई के लक्ष्य का 40.3 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के माह मई में इस मद के अन्तर्गत 242.24 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.