लखनऊ: मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के सितम्बर महीने में कुल 11हजार 538.16 करोड़ रूपये का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ है. जबकि वर्ष 2020-21 के सितम्बर माह में 9525.43 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस प्रकार माह सितम्बर, 2021 में गत वर्ष के माह सितम्बर, 2020 की तुलना में 2012.73 करोड़ रुपए अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी. उन्होंने कहा कि कोविड के संकट काल के बाद अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है.
उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत माह सितम्बर 2021 में कुल 4290.92 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई. जबकि गत वर्ष सितम्बर, 2020 के माह में प्राप्ति 3680.20 करोड़ रुपए थी. वैट के अन्तर्गत माह सितम्बर 2021 में 2200.40 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह सितम्बर, 2020 में प्राप्ति 1653.88 करोड़ रुपए थी.
वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि आबकारी के मद में माह सितम्बर, 2021 में कुल 2559.85 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष माह सितम्बर 2020 में प्राप्ति 2140.61 करोड़ रुपए थी. स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह सितम्बर 2021 की राजस्व प्राप्ति 1801.30 करोड़ रुपए है जबकि गत वर्ष माह सितम्बर 2020 में प्राप्ति 1429.00 करोड़ रुपए थी. परिवहन के अन्तर्गत माह सितम्बर 2021 की राजस्व प्राप्ति 520.12 करोड़ रुपए है जबकि गत वर्ष माह सितम्बर 2020 में प्राप्ति 439.41 करोड़ रुपए थी. करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह सितम्बर, 2021 में प्राप्ति 165.57 करोड़ रुपए है जबकि गत वर्ष माह सितम्बर, 2020 में प्राप्ति 182.33 करोड़ रुपए थी.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में सितम्बर 2021 तक मुख्य कर राजस्व के अन्तर्गत 89540.99 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 66129.72 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 73.9 प्रतिशत है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में सितम्बर, 2021 तक कुल करेत्तर राजस्व प्राप्ति के मदों में 12046.14 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 3911.39 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है. कर राजस्व की मद जीएसटी एवं वैट में सितम्बर, 2021 तक 48161.11 करोड़ रूपये के लक्ष्य के सापेक्ष 37350.87 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि वैट के मद में 12771.99 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 12137.27 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है जो 95 प्रतिशत है.
वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह सितम्बर तक आबकारी मद में लक्ष्य 21139.00 करोड़ रूपये के सापेक्ष 16156.41 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है. स्टाम्प तथा निबन्धन के मद में 13017.00 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 9295.68 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में सितम्बर तक 4417.88 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 3100.76 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा'