लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में सभी विभागों को प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे. इसमें से अभी 15 से 20 विभागों ने प्रश्न पत्र तैयार कर भेज दिए हैं. दूसरी ओर 31 अगस्त तक अन्य सेमेस्टर के प्रमोशन सूची जारी करने की तैयारी की जा रही है. बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 26 सितंबर तक चलेंगी.
लखनऊ: एमसीक्यू पैटर्न पर होगी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा
राजधानी लखनऊ में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा अब एमसीक्यू प्रणाली पर होगी. इसके लिए हर परीक्षार्थी को चार विकल्प दिए जाएंगे. कोविड से पहले हुए लास्ट पेपर जो दोनों पालियो में शुरू हुआ था, उसको कोविड के चलते कैंसिल कर दिया गया था.
स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली पर होगी.
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में सभी विभागों को प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे. इसमें से अभी 15 से 20 विभागों ने प्रश्न पत्र तैयार कर भेज दिए हैं. दूसरी ओर 31 अगस्त तक अन्य सेमेस्टर के प्रमोशन सूची जारी करने की तैयारी की जा रही है. बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 26 सितंबर तक चलेंगी.