लखनऊः विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी की है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2019-20 सत्र में पीएचडी प्रवेश के लिए अंतिम सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों के नाम अंतिम चयनित सूची में हैं. वह अभ्यर्थी 11 दिसंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए जिन कोर्सों की सूची जारी की है. वह इस प्रकार हैं- प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व विभाग, मानव विज्ञान, अरबी, इतिहास (मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास ), पत्रकारिता (जनसंचार), पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, ओरिएंटल संस्कृत, फारसी, शारीरिक शिक्षा, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, सामाजिक कार्य, उर्दू ,पाश्चात्य इतिहास, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, शिक्षाशास्त्र, ललित कला, जैव रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान के विषय शामिल है.
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आदेश जारी किया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजीसी मानव संसाधन एवं विकास केंद्र (एचआरडीसी) में सहायक आचार्य के पद पर अग्रिम आदेशों तक डॉक्टर केया पांडे को मानव शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को अपने विभागीय कार्यों के अतिरिक्त यूजीसी मानव संसाधन एवं विकास केंद्र मे नियुक्त किया गया है.