ETV Bharat / state

लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर - साइना नेहवाल

लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहारा गंज मॉल के पीवीआर सिनेमा में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बनी फिल्म का प्रीमियर हुआ. इस फिल्म में परिणीति के साथ मुख्य किरदार में लखनऊ के एक्टर ईशान नकवी भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.

लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:56 AM IST

लखनऊ: अदब और तहजीब का शहर लखनऊ, जहांं फिल्म साइना का प्रीमियर हुआ. हजरतगंज स्थित सहारा गंज मॉल के पीवीआर सिनेमा में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बनी फिल्म कुछ खास लोगों ने देखा. प्रीमियर में शहर की नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं.

लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
मुख्य किरदार में ईशान नकवी शुक्रवार को फिल्म साईना देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं और इसके डायरेक्टर अमोल गुप्ते हैं. इस फिल्म में परिणीति के साथ मुख्य किरदार में एक्टर ईशान नकवी भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. जो कि नवाबों की नगरी लखनऊ से हैं. ईशान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुके हैं और उन्हें महाराष्ट्र का सर्वोच्च छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान भी मिल चुका है. ईशान नकवी ने इस प्रीमियर के मौके पर कहा कि इस फिल्म साइना के साथ में अपनी ऐक्टिंग डेब्यू कर रहा हूं. मैं यहां पर आये सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जिन्होंने यहां पर आकर मुझे बल प्रदान किया.
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर

उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि जब मैं अपनी पहली फिल्म करूंगा तो उसका प्रीमियम लखनऊ में होगा. इस शहर के संग अगर अपने जुड़ाव के बारे में बात करने लगा तो पूरी रात खत्म हो जाएगी. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप कहीं भी चले जाओ लेकिन आपके अंदर आपका शहर जिंदा रहता है. मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरा जन्म इस गंगा-जमुनी तहजीब वाली धरती पर हुआ है.



खिलाड़ी से एक्टर बनना बड़ी चुनौती थी

ईशान ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों को बताते हुए कहा कि किसी भी एक्टर के लिए उसकी पहली फिल्म सबसे यादगार होती है. मैंने भी इससे पहले कभी एक्टिंग नहीं की थी, मगर इस फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते और मेरी को एक्टर परिणीति चोपड़ा ने मेरा काफी सपोर्ट किया. मैं अमोल गुप्ते जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.

लखनऊ: अदब और तहजीब का शहर लखनऊ, जहांं फिल्म साइना का प्रीमियर हुआ. हजरतगंज स्थित सहारा गंज मॉल के पीवीआर सिनेमा में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बनी फिल्म कुछ खास लोगों ने देखा. प्रीमियर में शहर की नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं.

लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
मुख्य किरदार में ईशान नकवी शुक्रवार को फिल्म साईना देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं और इसके डायरेक्टर अमोल गुप्ते हैं. इस फिल्म में परिणीति के साथ मुख्य किरदार में एक्टर ईशान नकवी भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. जो कि नवाबों की नगरी लखनऊ से हैं. ईशान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुके हैं और उन्हें महाराष्ट्र का सर्वोच्च छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान भी मिल चुका है. ईशान नकवी ने इस प्रीमियर के मौके पर कहा कि इस फिल्म साइना के साथ में अपनी ऐक्टिंग डेब्यू कर रहा हूं. मैं यहां पर आये सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जिन्होंने यहां पर आकर मुझे बल प्रदान किया.
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर

उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि जब मैं अपनी पहली फिल्म करूंगा तो उसका प्रीमियम लखनऊ में होगा. इस शहर के संग अगर अपने जुड़ाव के बारे में बात करने लगा तो पूरी रात खत्म हो जाएगी. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप कहीं भी चले जाओ लेकिन आपके अंदर आपका शहर जिंदा रहता है. मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरा जन्म इस गंगा-जमुनी तहजीब वाली धरती पर हुआ है.



खिलाड़ी से एक्टर बनना बड़ी चुनौती थी

ईशान ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों को बताते हुए कहा कि किसी भी एक्टर के लिए उसकी पहली फिल्म सबसे यादगार होती है. मैंने भी इससे पहले कभी एक्टिंग नहीं की थी, मगर इस फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते और मेरी को एक्टर परिणीति चोपड़ा ने मेरा काफी सपोर्ट किया. मैं अमोल गुप्ते जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.