ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का नेतृत्व डायनमिक: फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा - अखिलेश यादव

फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. संजय मिश्र ने अखिलेश यादव के नेतृत्व को डायनमिक बताते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में फिल्मों को काफी प्रोत्साहन दिया गया था.

etv  bharat
फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:11 AM IST

लखनऊ: मशहूर फिल्म अभिनेता संजय मिश्र ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. संजय मिश्र ने अखिलेश यादव के नेतृत्व को डायनमिक बताते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में फिल्मों को काफी प्रोत्साहन दिया गया था. उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए विशेष सुविधाएं दी गईं. कम बजट की फिल्मों पर भी मदद दी गईं. कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया था.

अखिलेश यादव ने कड़वी हवा, आंखों देखी, मसान, कामयाब, गोलमाल आदि फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्र को मुनस्यारी पिथौरागढ़ स्थित उनकी जमीन में लगाने के लिए चिनार के चार वृक्ष भेंट दिए. अखिलेश यादव ने सैफई और समाजवादी पार्टी मुख्यालय में लगाने के लिए चिनार के पेड़ कश्मीर से मंगाए हैं. चिनार को कश्मीर में शाही वृक्ष माना जाता है. वर्ष 1586 में सम्राट अकबर ने 1200 चिनार वृक्ष लगवाए थे. डल झील के किनारे बादशाह जहांगीर ने चारों तरफ चिनार वृक्ष लगाए थे. इस चिनार वृक्ष का गठिया और अन्य रोगों की औषधियों में भी प्रयोग होता है. शॉल, कपड़ों पर कशीदाकारी में चिनार का प्रयोग होता है. उन्होंने बताया कि कश्मीर की खूबसूरती में चिनार ने चार चांद लगाए हैं. रंग-बिरंगे चिनार की खूबसूरती को कई हिन्दी फिल्मों में भी प्रदर्शित किया गया है. कश्मीर में चिनार की उम्र 300 से 700 साल तक है. पतझड़ में भी इसके सुर्ख लाल पत्ते अलग छटा बिखेरते हैं.

कश्मीर के सभी धर्मस्थलों में चिनार होता है. इसे भवानी का प्रसाद भी मानते हैं. दुनिया का सबसे पुराना चिनार का पेड़ बडगाम के छत्रगाम में है. इसकी आयु 632 साल बताई जाती है. डोगरा शासकों के समय चिनार को राजस्व में दर्ज किया जाता था. हिन्दू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म के तमाम साधक और सूफी संत भी चिनार के नीचे तपस्या करते थे.

लखनऊ: मशहूर फिल्म अभिनेता संजय मिश्र ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. संजय मिश्र ने अखिलेश यादव के नेतृत्व को डायनमिक बताते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में फिल्मों को काफी प्रोत्साहन दिया गया था. उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए विशेष सुविधाएं दी गईं. कम बजट की फिल्मों पर भी मदद दी गईं. कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया था.

अखिलेश यादव ने कड़वी हवा, आंखों देखी, मसान, कामयाब, गोलमाल आदि फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्र को मुनस्यारी पिथौरागढ़ स्थित उनकी जमीन में लगाने के लिए चिनार के चार वृक्ष भेंट दिए. अखिलेश यादव ने सैफई और समाजवादी पार्टी मुख्यालय में लगाने के लिए चिनार के पेड़ कश्मीर से मंगाए हैं. चिनार को कश्मीर में शाही वृक्ष माना जाता है. वर्ष 1586 में सम्राट अकबर ने 1200 चिनार वृक्ष लगवाए थे. डल झील के किनारे बादशाह जहांगीर ने चारों तरफ चिनार वृक्ष लगाए थे. इस चिनार वृक्ष का गठिया और अन्य रोगों की औषधियों में भी प्रयोग होता है. शॉल, कपड़ों पर कशीदाकारी में चिनार का प्रयोग होता है. उन्होंने बताया कि कश्मीर की खूबसूरती में चिनार ने चार चांद लगाए हैं. रंग-बिरंगे चिनार की खूबसूरती को कई हिन्दी फिल्मों में भी प्रदर्शित किया गया है. कश्मीर में चिनार की उम्र 300 से 700 साल तक है. पतझड़ में भी इसके सुर्ख लाल पत्ते अलग छटा बिखेरते हैं.

कश्मीर के सभी धर्मस्थलों में चिनार होता है. इसे भवानी का प्रसाद भी मानते हैं. दुनिया का सबसे पुराना चिनार का पेड़ बडगाम के छत्रगाम में है. इसकी आयु 632 साल बताई जाती है. डोगरा शासकों के समय चिनार को राजस्व में दर्ज किया जाता था. हिन्दू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म के तमाम साधक और सूफी संत भी चिनार के नीचे तपस्या करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.