लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सिटी स्टेशन, नदवा कॉलेज में शूट करने के बाद फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने गुरुवार को कैसरबाग में शूटिंग की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अभिनेता धर्मेंद्र लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान वो पुराने लखनऊ के कई लोगों से भी मिले. उनकी उदारता देख शहरवासी उन पर फिदा हो गए.
छह दशक के कैरियर में अभिनेता धर्मेंद्र ने करीब 200 फिल्मों में काम किया, लेकिन लखनऊ में उन्होंने पहली दफा शूटिंग की. 87 साल के धर्मेंद्र फिर से फिल्मों में सक्रिय हुए हैं. धर्मेंद्र इससे पहले फिल्म रॉकी और रानी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने शबाना आजमी, जया बच्चन, रणबीर सिंह और ऑलिया भट्ट जैसे कलाकरों के साथ काम किया था. अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक और बड़े स्टार परिवार की बेटी की एंट्री सिनेमा जगत में हो रही है, इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे. अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. इनकी दादी राजकपूर की बेटी हैं. ऐसे में बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में नजर आने वाली है.
बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने इस फिल्म के लिए वरुण धवन को रिप्लेस किया है. अभिनेता धर्मेंद्र की एक फिल्म की शूटिंग राजधानी में की जा चुकी है. उस दौरान नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में एक सीन फिल्माया गया था, जिसमें अभिनेत्री सुत्रिता सेन बाघ के बाड़े के पास गोद में बच्ची को लिए होती हैं, जो कि बाघ की दहाड़ से घबरा जाती हैं. इस फिल्म का कुछ हिस्सा पुराने लखनऊ में भी कैमरे में कैद किया गया था, वहीं अभिनेता धर्मेंद्र भले ही लखनऊ में शूटिंग ना कर गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी एक फिल्म में खदरा के लिए रहने वाले मुबीन की स्कूटर जरूर चलाई थी. इस फिल्म को फिल्म स्त्री, लुका-छिपी और मिमी जैसी फिल्में बनाने वाले दिनेश विजान बना रहे हैं. यह उनकी पिछले कुछ महीनों में अदब के शहर में दूसरी फिल्म होगी. उन्होंने यहां कुछ समय पहले अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमरत कौर जैसी स्टारकास्ट वाली फिल्म स्काईफोर्स शूट की थी.
यह भी पढ़ें : दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, जानिए लखनऊ में क्यों उमड़ी भीड़