ETV Bharat / state

दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, जानिए लखनऊ में क्यों उमड़ी भीड़ - यूपी में फिल्म शूटिंग

बाॅलीवुड के हीमैन अभिनेता धर्मेद्र इन दिनों लखनऊ में शूटिंग पर पहुंचे हैं. बुधवार को सिटी स्टेशन के पास फिल्माए गए एक सीन के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिल्मी दृश्य के अनुसार धर्मेंद्र अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 1:37 PM IST

लखनऊ : भारत-पाकिस्तान का नाम आते ही मन में तीखी कड़वाहट का भाव आता है. किसी भी हालात में पाकिस्तान का नाम किसी हिंदुस्तानी के लिए सहज नहीं हो सकता है. ऐसे में कोई भारत का नागरिक पाकिस्तान पहुंच जाए तो क्या होगा. ऐसा ही फिल्मी दृश्य बुधवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में सिटी स्टेशन के पास फिल्माया गया. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने पाकिस्तान जाकर अपने दोस्त से मुलाकात की. यह नजारा और अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.


बॉलीवुड के सुपर मैन धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के लिए बुधवार को राजधानी पहुंचे. धर्मेन्द्र के साथ राजधानी के सिटी स्टेशन, टीले वाली मस्जिद, नदवा कॉलेज के आसपास समेत कई इलाकों में फिल्म के दृश्य शूट किए गए. उनके साथ जयदीप अहलावत ने भी शूटिंग की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं. फिल्म इक्कीस की कहानी रिटायर हो चुके दो सैन्य अधिकारियों की दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती है. खास बात है कि लखनऊ में पाकिस्तान बनाया गया है. धर्मेन्द्र के दोस्त इसी पाकिस्तान में रहते हैं जिनसे मिलने वे आते हैं और कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म की शूटिंग करीब 10 दिन तक चलेगी और दीपावली पर भी शूट होगा. हालांकि, दीपावली जैसा कुछ नहीं दिखाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि दीपावली भी पूरी यूनिट लखनऊ में मनाएगी. इससे पहले फिल्म की शूटिंग पंजाब में हो रही थी, उसके बाद राजधानी में शुरू हुई.

इस फिल्म की घोषणा 2019 में हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई. अब 4 साल बाद राघवन नए कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इक्कीस फिल्म की कहानी सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. ऐसे में फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार 21 साल की उम्र के लड़के का है. पहले ये फिल्म में वरुण कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया था. बीते साल अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल और धर्मेंद्र को उनके पिता की भूमिका के लिए लिया गया था. हालांकि, इसके बाद भी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी. राघवन ने 'इक्कीस' के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू किया और अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शूटिंग शुरू हुई. 6 महीने तक चलने वाले इस शेड्यूल में नवंबर में 1971 के भारत-पाक युद्ध के दृश्यों को फिल्माया जाएगा.

लखनऊ : भारत-पाकिस्तान का नाम आते ही मन में तीखी कड़वाहट का भाव आता है. किसी भी हालात में पाकिस्तान का नाम किसी हिंदुस्तानी के लिए सहज नहीं हो सकता है. ऐसे में कोई भारत का नागरिक पाकिस्तान पहुंच जाए तो क्या होगा. ऐसा ही फिल्मी दृश्य बुधवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में सिटी स्टेशन के पास फिल्माया गया. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने पाकिस्तान जाकर अपने दोस्त से मुलाकात की. यह नजारा और अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.


बॉलीवुड के सुपर मैन धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के लिए बुधवार को राजधानी पहुंचे. धर्मेन्द्र के साथ राजधानी के सिटी स्टेशन, टीले वाली मस्जिद, नदवा कॉलेज के आसपास समेत कई इलाकों में फिल्म के दृश्य शूट किए गए. उनके साथ जयदीप अहलावत ने भी शूटिंग की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं. फिल्म इक्कीस की कहानी रिटायर हो चुके दो सैन्य अधिकारियों की दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती है. खास बात है कि लखनऊ में पाकिस्तान बनाया गया है. धर्मेन्द्र के दोस्त इसी पाकिस्तान में रहते हैं जिनसे मिलने वे आते हैं और कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म की शूटिंग करीब 10 दिन तक चलेगी और दीपावली पर भी शूट होगा. हालांकि, दीपावली जैसा कुछ नहीं दिखाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि दीपावली भी पूरी यूनिट लखनऊ में मनाएगी. इससे पहले फिल्म की शूटिंग पंजाब में हो रही थी, उसके बाद राजधानी में शुरू हुई.

इस फिल्म की घोषणा 2019 में हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई. अब 4 साल बाद राघवन नए कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इक्कीस फिल्म की कहानी सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. ऐसे में फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार 21 साल की उम्र के लड़के का है. पहले ये फिल्म में वरुण कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया था. बीते साल अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल और धर्मेंद्र को उनके पिता की भूमिका के लिए लिया गया था. हालांकि, इसके बाद भी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी. राघवन ने 'इक्कीस' के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू किया और अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शूटिंग शुरू हुई. 6 महीने तक चलने वाले इस शेड्यूल में नवंबर में 1971 के भारत-पाक युद्ध के दृश्यों को फिल्माया जाएगा.

यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा संग मनाया जन्मदिन, कहा ये...

Dharmendra-Esha : पिता धर्मेंद्र के माफी वाले पोस्ट पर पिघला बेटी ईशा का दिल, बोलीं- लव यू पापा, आप बेस्ट हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.