आगरा: आगरा जनपद के थाना बसई अरेला के अंतर्गत गांव स्याहीपुरा में दुकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव भी हुआ. इसमें छह से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार, थाना बसई अरेला के अंतर्गत गांव स्याहीपुरा चौराहे पर कस्बा बाह निवासी सुभाष तिवारी की दुकान है. पुरा सुताहरी निवासी मोहर सिंह वर्मा मिठाई की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है कि पुरासुताहरी निवासी राम सेवक वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने इस दुकान को कुछ महीने पूर्व सुभाष तिवारी से खरीद लिया था. इसके बाद दुकान को खाली करवाने के लिए कई बार मोहर सिंह से कहा. उधर, मोहर सिंह का कहना था कि वह दुकान खाली नहीं करेगा. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सोमवार को पंचायत बुलाई गई. लेकिन पंचायत शुरू होने से पहले ही दोनों में मारपीट हो गई और जमकर लाठी-डंडे चले. इतना हीं नहीं दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुए.
बताया जा रहा है कि पथराव के चलते आसपास की दुकानों में रखे सामानों को नुकसान भी पहुंचा, जिसके बाद लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए. वहीं, मारपीट और पथराव की सूचना पर थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पथराव कर रहे लोगों के खिलाफ लाठीचार्ज का आदेश देते हुए मामले को शांत कराया. इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी का माफियाराज: गर्लफ्रेंड, महंगी गाड़ियों के शौकीन 'सुपारी किलर' की खूनी दास्तां
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पहले पक्ष के रामसेवक, गजेंद्र, कृष्णा, मुरारी, विवेक और दूसरे पक्ष के मोहर सिंह, प्रदीप घायल हुए हैं. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. वहीं, थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने बताया कि दो पक्षों में हुए झगड़े को शांत करा दिया गया है. दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर किसी पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है, तो दोषी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप